ना तू किसी से कम
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा
Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा
Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
Counsellor | Writer | Poet | Lyricist | Composer | Singer.
JMFA 2017 Winner of the best lyricist.
सभी जानते हैं कि सही और ग़लत में फ़र्क़ है क्या ना जाने क्यों फिर भी सभी ग़लत होना चाहते हैं ~ मनीष शर्मा
जब तक ओहदा और सामर्थ्य होगा तब तक गुरेज़ परवान चढ़ा होगा जिस दिन ओहदा गया, सामर्थ्य गया सारा गुमेज़ ओंधे मुँह पड़ा नज़र आयेगा ~ मनीष शर्मा
संघर्ष का अनुभव, जितना कड़वा होगा सफ़लता का स्वाद, उतना ही मीठा होगा ~ मनीष शर्मा
कोई कुछ नया तो नहीं करता है जहान में जहाँ कल कोई और था वहाँ आज हम हैं ~ मनीष शर्मा
व्यक्ति का मूल व्यक्तित्व और उसकी वास्तविक आज़ादी, आर्थिक आज़ादी हासिल करने के बाद दिखाई देती है। ~ मनीष शर्मा
बड़ी अजीब सी बात है कि व्यक्ति की शख्शियत, उसका रुतबा और धन की सम्पन्नता ये तय करती है कि उसके साथ अच्छा व्यवहार होगा या दुर्व्यवहार। ~ मनीष शर्मा