Shahzadi Project No. #20
Project No. #20, Date – 18.02.2024
Album : Shahzadi
Music : Himansu Katara
Lyrics : Manish Sharma
Youtube Link : Shahzadi ft. Himanshu Katara | Manish Sharma (youtube.com)
गीत : मेरी शहज़ादी
मुखड़ा :
मेल :
इक बार जो
तू प्यार से
जो देख लेगी मुझे
इक बार जो
तू प्यार से
जो छू लेगी मुझे
ये वादा है
तुझसे मेरा
चाहूंगा मैं
बस तुझे
कुछ भी नहीं
फिर चाहिए
हो जो तू
हासिल मुझे
मैं छोड़ के सारा जहां
हो जाऊंगा बस तेरा
नहीं चाहिए कुछ भी मुझे
बस साथ चाहूं तेरा
मेरी शहज़ादी, हां मेरी शहज़ादी
शहज़ादी तू
तेरा शहज़ादा, हां तेरा शहज़ादा
शहज़ादा मैं
मेरी शहज़ादी, हां मेरी शहज़ादी
शहज़ादी तू
तेरा शहज़ादा, हां तेरा शहज़ादा
शहज़ादा मैं
अंतरा :
मेल :
ये, जो भी है हो रहा
है, है जादू के जैसा
ये, तेरा असर मुझको
है, दीवाना कर रहा
दीवानगी ने तेरी
मेरा है हाल ऐसा किया
जब से नज़र तुझसे मिली
मैं मेरा भी ना रहा
मेरी शहज़ादी, हां मेरी शहज़ादी
शहज़ादी तू
तेरा शहज़ादा, हां तेरा शहज़ादा
शहज़ादा मैं
मेरी शहज़ादी, हां मेरी शहज़ादी
शहज़ादी तू
तेरा शहज़ादा, हां तेरा शहज़ादा
शहज़ादा मैं