Meri Gal Sun Project #18
Project No. #18, Date – 11.02.2024
Album : Meri Gal Sun
Music : Himansu Katara
Lyrics : Manish Sharma
Youtube Link : Meri gal sun | Manish Sharma | Himanshu Katara (youtube.com)
गीत : मेरी गल सुन
मुखड़ा :
मेल/फीमेल :
मेरी गल सुन
गल सुन लो तुम मेरी
मेरी/मेरे हो जाओ
हो जाओ ना तुम मेरी
मेरे पास आओ
रह जाओ मुझमें ही
अब हम दोनों
क्यूं रहें अजनबी
अब तलक से अलग
थी दुनिया अपनी
तुम मिले तो लगा
कि मंजिल मिल गई
मुझको सिवा तेरे
कोई चाहत है ही नहीं
मुझको दोनों जहां
की ख्वाहिश है ही नहीं
मुझको सिवा तेरे
कोई चाहत है ही नहीं
मुझको दोनों जहां
की ख्वाहिश है ही नहीं
अंतरा :
मेल :
तेरे मेरे दरम्यां
प्यार ही प्यार हो
प्यार में डूबे हुए
सुबह से शाम हो
कुछ नहीं चाहिए
इक तेरा साथ हो
इक तक देखूं तुझे
तेरा हाथों में हाथ हो
मुझको सिवा तेरे
कोई चाहत है ही नहीं
मुझको दोनों जहां
की ख्वाहिश है ही नहीं
मुझको सिवा तेरे
कोई चाहत है ही नहीं
मुझको दोनों जहां
की ख्वाहिश है ही नहीं