ना तू किसी से कम
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा
Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
है जिगरे में दम
ना तू किसी से कम
तू आसमाँ
निचोड़ के दिखा
लकीरों पे तू
भरोसा ना कर
तू राह अपनी
ख़ुद बना
~ मनीष शर्मा
Youtube Link : Mauritius Dance Idol | Official Theme Song Clip (youtube.com)
Counsellor | Writer | Poet | Lyricist | Composer | Singer.
JMFA 2017 Winner of the best lyricist.
सुखद जीवन जीने के लिए व्यक्ति का सफ़ल होना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक इसलिए भी है कि व्यक्ति के ज्ञान, कर्म और पद के आधार पर ही, दुनिया ये तय करती है कि व्यक्ति को कितना मान-सम्मान दिया जाना है। ~ मनीष शर्मा
कोई कुछ नया तो नहीं करता है जहान में जहाँ कल कोई और था वहाँ आज हम हैं ~ मनीष शर्मा
सफ़ल होना आसान हो सकता है लेकिन सफ़लता को बनाये रखना बेहद मुश्किल ~ मनीष शर्मा
विस्तीर्ण सोच रखने वाली स्त्री के प्रेम में पड़ना समंदर की असीम गहराइयों में उतरने के समान है। बहुत ही कम पुरुष समंदर की इन गहराइयों के भीतर उतर पाते हैं। ~ मनीष शर्मा
बिन अर्थ, जीवन व्यर्थ। ~ मनीष शर्मा
यहाँ कुछ लोग ज़मीन पर संभलने नहीं देते वो कौन लोग थे जिन्होंने कुछ लोगों को चाँद, मंगल पर संभलने का हौंसला दिया ~ मनीष शर्मा