Hum Jeet Jaayenge Project #15
My Project #15, Date – 25.04.2020
इंतज़ार ख़त्म !!! लीजिये हाज़िर हूँ मैं अपने गीत “हम जीत जायेंगे” के साथ।
“हम जीत जायेंगे” Covid-19 कोरोना पर लिखा मेरा ये गीत, मैं देश के उन पुरज़ोर योद्धाओं को समर्पित करता हूँ जो इस वक़्त मानव जीवन को बचाने के लिए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। साथ ही लॉकडाऊन का पालन करते हुए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक दूसरे की मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ। मैं उन सभी लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने इस गीत को बनाने में अपना अतुल्य योगदान दिया। ये गीत हर उस इंसान तक पहुँचना चाहिये जो कि इस वक़्त देश को कोरोना से निज़ात दिलाने में अपनी पूरी तन्मयता से सहयोग दे रहा है। मैं उम्मीद कर सकता हूँ कि मेरी ये कृति आपको बेहद पसंद आयेगी। कृपया पसंद आये तो सुनिए और सुनाइये। जय हिंद।
Album : Hum Jeet Jaayenge
Singer : Arun Dev Yadav
Music : Himanshu Katara
Lyrics : Manish Sharma
Youtube Link : https://bit.ly/3dk4Ulk
Soundcloud Link : https://bit.ly/2KWZ11A
Lyrics –
Yara Re…
गीत : हम जीत जायेंगे