Teri Khwahishon Me Project #16
My Project #16, Date – 14.02.2022
This valentine 2022 my song “Teri Khwahishon Me” is out now.
Song – Teri Khwahishon Me
Singer, Composed & Music by – Sameer Yogi
Lyrics – Manish Sharma
Music Arranged by – Sameer Yogi and G P Kumar
Flute – Sandeep Soni
Mixing and Mastering – Sameer Yogi
Recording studio – @SY Recording Studio.
Youtube Link : https://youtu.be/52KHIlPWi64
Lyrics : Teri Khwahishon Me
तेरा मेरा
ये जो रिश्ता
तेरा मेरा
ये जो रिश्ता
महीन धागे जो वफ़ा के हैं
उन धागों से इसे है बुना
रिश्ता जुड़ा नहीं ज़मीं पे ये
आसमाँ के परे जो है ख़ुदा
जोड़ा उसने है
तेरी क़ुरबत में जीना है
तेरी क़ुरबत में मरना है
जब तक चलेगी मेरी साँसे
प्यार तुझे करना है
तू है मेरा, मैं हूँ तेरा
दुनिया से क्या, अब वास्ता…
मेरी इबादत का हासिल है तू
मैं क़लमा हूँ मेरी आयत है तू
मेरी इबादत का हासिल है तू
मैं क़लमा हूँ मेरी आयत है तू
इश्क़ है तुझसे, बेतहाशा
तेरे बिना ना होगा गुज़ारा
इश्क़ है तुझसे, बेतहाशा
तेरे बिना ना होगा गुज़ारा
चाहा तुझको मैंने जब से
चाहा कुछ ना मैंने तब से
हाँ तब से…
मैं हूँ घटा मेरा सावन है तू
मैं अब्र हूँ मेरी बारिश है तू
मैं हूँ घटा मेरा सावन है तू
मैं अब्र हूँ मेरी बारिश है तू
रूह भी मेरी, सदियों से प्यासी
कमी ना रखना अब तू ज़रा सी
मुझको भिगा, तेरी बारिशों में
मुझको भिगा, तेरी बारिशों में
जीने लगा तेरी ख्वाहिशों में
तेरी ख्वाहिशों में
तेरी ख्वाहिशों में
तेरी ख्वाहिशों में
तेरी ख्वाहिशों में
तेरी ख्वाहिशों में…